बालोद जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने संभाली कमान, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का संकल्प

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) योगेश कुमार पटेल ने आज पदभार ग्रहण किया। पुलिस कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, तथा पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात, नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की, जिसमें उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था, थाना कार्यप्रणाली, अपराध की स्थिति, यातायात व्यवस्था, भौगोलिक, राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने साइबर अपराध में कमी लाने, जागरूकता अभियान चलाने, कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, हेलमेट के उपयोग को अनिवार्य करने, जनता की शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन में ताजा तबादले के तहत आईपीएस अधिकारी योगेश कुमार पटेल को बालोद जिले का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है। 2018 बैच के इस अधिकारी को पहले सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिले में एसपी का दायित्व सौंपा गया था। योगेश पटेल को राज्य के संवेदनशील इलाकों में नक्सल विरोधी ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करने का व्यापक अनुभव है।
सन 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद से प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षु अधिकारी के तौर पर राजनांदगांव जिले में पहली पोस्टिंग मिली, जहां उन्होंने बसंतपुर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली। रायगढ़ जिले में सीएसपी और दंतेवाड़ा में एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) के रूप में कठिन इलाकों में सक्रिय रहे। उनके सहकर्मी उन्हें “दृढ़ निश्चयी और जमीन से जुड़े व्यक्ति” बताते हैं।
बालोद जिले में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और साइबर फ्रॉड जैसे मुद्दों पर योगेश पटेल को तत्काल ध्यान देना होगा। जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार फिरोज अहमद खान ने कहा, “नए एसपी से अपेक्षा है कि वे पारदर्शिता के साथ आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता देंगे।” योगेश पटेल अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। उनकी सफलता का राज उनकी “कड़ी मेहनत और अनुशासन” को माना जाता है। उनका कहना है, “समाज की सेवा करना ही पुलिसिंग का सच्चा उद्देश्य है।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी राजेश बागडे, डीएसपी बोनीफास एक्का, गुरूर थाना प्रभारी सुनील तिर्की, बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय सहित पुलिस कार्यालय बालोद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक को उनकी नवीन पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि वे जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण, तथा जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल की नियुक्ति से जिले में कानून व्यवस्था और पुलिसिंग में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। योगेश पटेल का तबादला छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में बालोद जिले के कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।