बालोद

टाउनशिप क्षेत्र में सड़क नंबर 4 पर अवैध कब्जे का मामला, अभी भी भवन निर्माण जारी

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले का दल्ली राजहरा जो लौह अयस्क नगरी के रूप में जाना पहचाना जाता है। जहां स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की लौह अयस्क खदान है। वहीं खदान में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण कर दिए गए है। टाउनशिप एरिया में ही कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों की श्रृंखला है। जबकि यहां भी अवैध कब्जाधारियों द्वारा बीएसपी कर्मचारियों के क्वार्टर के ठीक बाजू ही अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है जो बीएसपी की टाउनशिप नक्शे को पूरी तरह बिगाड़ रही है। अगर यही हाल रहा तो निकट भविष्य में दल्ली राजहरा बीएसपी टाउनशिप एरिया में अवैध कब्जों की बाढ़ सी आ जाएगी।

आपको बता दें कि राजहरा टाउनशिप क्षेत्र में बीएसपी कर्मचारियों के आवासीय भवनों के आसपास अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण तक किया जा रहा है जिसकी खबर बीएसपी नगर प्रशासन विभाग को ही नहीं है। हाल ही में कुछ दिन पहले राजहरा टाउनशिप क्षेत्र में सड़क नंबर 4 में डब्ल्यू टाइप क्वार्टर नंबर 24/ए के ठीक बगल में अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण भी किया जा रहा है। वहीं बिजली कलेक्शन भी पीछे स्थित क्वार्टर से लिया जा रहा है। बावजूद इसके बीएसपी राजहरा नगर प्रशासन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे अवैध कब्जाधारी के हौंसले बुलंद है। सूत्रों के मुताबिक उक्त अवैध कब्जा व निर्माण किसी दुखन मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है।

वहीं इस संबंध में बीएसपी नगर प्रशासन विभाग के नगर प्रशासक मंगेश शेलकर से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। अगर राजहरा टाउनशिप क्षेत्र में सड़क नंबर 4 में अवैध कब्जा कर भवन निर्माण किया जा रहा है तो यह नियम विरुद्ध है। जांच करवाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि दल्ली राजहरा में बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र, हॉस्पिटल सेक्टर क्षेत्र, निर्मला सेक्टर क्षेत्र, पंडर दल्ली क्षेत्र तथा टीचर कॉलोनी क्षेत्र में अवैध कब्जों की बाढ़ सी आ गई है। वहीं बीएसपी नगर प्रशासन विभाग द्वारा इन मामलों पर आंख मूंद ली जाती है। वहीं शहर के कुछ गुंडा प्रवृत्ति के लोग ऐसे ही बीएसपी की कई खाली पड़ी जगहों, भवनों तथा बिल्डिंगों पर अवैध कब्जा कर महंगे दामों पर दूसरे को किराए पर देकर अथवा बेचकर मोटी कमाई कर रहे है। अब प्रश्न उठता है कि इस स्कैम में बीएसपी अधिकारियों की क्या संलिप्तता हो सकती है। वहीं शहर में लोग अवैध कब्जाकर बड़ी बड़ी बिल्डिंग तान रहे है। वहीं शहर में चर्चा है कि दल्ली राजहरा नगर पालिका का राजस्व विभाग के कर्मचारी भी ऐसे ही अवैध कब्जे के खेल में मोटी कमाई कर अपने बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी कर रहे है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button