1200 फीट ऊंचे शिशुपाल पर्वत के वाटरफॉल में युवती की सड़ी-गली लाश! हत्या या हादसा? इलाके में दहशत, जाँच में जुटी पुलिस…

महासमुंद। जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 1200 फीट ऊंचे शिशुपाल पर्वत के खौफनाक जलप्रपात में एक अज्ञात युवती की सड़ी-गली लाश बरामद हुई है। शव करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है, और उस पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है और हत्या की आशंका गहराने लगी है।
हत्या या हादसा? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी : यह मामला महासमुंद जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है। प्रारंभिक जांच में युवती की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है।
शिशुपाल पर्वत-रोमांचक ट्रेकिंग स्पॉट बना खौफ का गढ़ : जहां एक ओर शिशुपाल पर्वत अपनी खूबसूरती और एडवेंचर ट्रेकिंग के लिए मशहूर है, वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद पर्यटकों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। राजधानी रायपुर से करीब 183 किलोमीटर और सरायपाली से 18 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थान अब एक अज्ञात अपराध का केंद्र बन चुका है।
क्राइम सीरीज की तरह उलझा रहस्य! क्या छुपा है इस मौत के पीछे :
- युवती यहां कैसे पहुंची?
- क्या उसकी हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया?
- 1200 फीट की ऊंचाई पर आखिर किसने और कैसे यह वारदात अंजाम दी?
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाने का दावा कर रही है। इस हत्याकांड के पीछे कौन है और युवती की पहचान कब तक होगी, यह देखने वाली बात होगी। इस सनसनीखेज मामले पर पूरी नजर बनी हुई है।