पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के बालोद जिला इकाई के नवीन पदाधिकारियो का हुआ गठन…

बालोद। छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से जिला बालोद इकाई का नया पदाधिकारी चयन किया गया। रविवार को आयोजित एक विशेष बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक देवांगन, उपाध्यक्ष असवन साहू और मीडिया प्रभारी संजय रामटेके को संघ की सदस्यता से हटाते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस निर्णय के साथ ही जिला इकाई में बड़े बदलाव का दौर शुरू हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव की अगुवाई में हुई इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वप्रकाश शर्मा, नसीम कुरैशी और महासचिव निहारिका श्रीवास्तव मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार परस साहू ने नए टीम को शुभकामनाएं दीं। जिसके बालोद जिला अध्यक्ष : युमल विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष : अजय देशमुख, लोकेश कुमार साहू, जिला महासचिव : बसंत निषाद, जिला सचिव : नरेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी : मीनू साहू तथा युगलकिशोरी साहू शामिल है।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि, “यह फैसला संगठन की एकता और पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए लिया गया है। नई टीम से अपेक्षा है कि वे जिले के पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देंगे।” नवनियुक्त जिला अध्यक्ष युमल विश्वकर्मा ने संकल्प जताया कि “बालोद की पत्रकार बिरादरी की आवाज़ को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मुखर करने का प्रयास किया जाएगा।”
सूत्रों के अनुसार, पूर्व अध्यक्ष दीपक देवांगन और उनकी टीम पर संगठन के नियमों का पालन न करने और जिला स्तर पर गतिविधियों को लेकर निष्क्रियता के आरोप लगे थे। नए पदाधिकारियों ने जल्द ही जिले भर के पत्रकारों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण और योजनाएं बनाने का एलान किया है। इस बदलाव के बाद संगठन में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद जताई जा रही है।