छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराज्य

शहर में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, पुलिस थाने के आसपास भी नहीं बचा परहेज

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा पुलिस थाने के पीछे बिक रहा मदमस्त करने वाला शरबत। नए शहर कोतवाल के आते ही मयखाने के बंद दरवाजे खुल गए। आपको बता दें कि राजहरा पुलिस थाने के पीछे और बगल में खुलेआम अवैध शराब का जखीरा शराब के शौकीनों को बड़ी ही आसानी से उपलब्ध करवा दिया जा रहा है। वहीं मोहल्ले की औरते पुलिस विभाग से खासी नाराज दिख रही है। लोगो ने बताया कि किसी मंथन उड़िया नामक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब का खुला कारोबार किया जा रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसी सप्ताह अवैध शराब के कारोबार ने अत्यधिक जोर पकड़ा है। जो राजहरा पुलिस पर गहरा सवाल खड़ा कर रहा है।

राजहरा शहर की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। दल्ली राजहरा में इन दिनों अचानक अवैध शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गई है। हैरानी की बात यह है कि ये कारोबार न केवल गली-मोहल्लों में, बल्कि पुलिस थाना परिसर के ठीक पीछे और आसपास खुलेआम फल-फूल रहा है।

नोट : समाचार में दर्शाए गए कार्टून चित्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित किए गए है।

स्थानीय लोगों की मानें तो हॉस्पिटल सेक्टर स्थित शिव मंदिर के पास शाम ढलते ही शराबियों की भीड़ लग जाती है। वहां किसी अलबरसू नामक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा अवैध शराब का खुला कारोबार किया जा रहा है वही यह दिव्यांग अवस्था के नाम पर पुलिस कार्यवाही से बच निकलता है। वहीं राजहरा बस स्टैंड की हालत तो और भी चिंताजनक है, जहां अघोषित रूप से बार की तरह माहौल बना दिया गया है। यात्रियों की भीड़भाड़ के बीच खुलेआम शराब बेची और परोसी जा रही है। नशे में धुत लोग न केवल माहौल को असहज बनाते हैं, बल्कि महिलाओं और बच्चों के लिए यह स्थान असुरक्षित महसूस कराया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसा प्रतीत होता है मानो अवैध शराब बिक्री को लेकर प्रशासनिक मशीनरी ने आंखें मूंद ली हैं। वहीं, थाने के ठीक पीछे होने के बावजूद इस तरह के कारोबार का बे-रोकटोक जारी रहना यह सोचने पर मजबूर करता है कि आखिरकार इस पर नियंत्रण की जिम्मेदारी किसकी है? क्या अवैध शराब माफियाओं को कोई अंदरूनी समर्थन प्राप्त है?

शहरवासियों ने जिला कलेक्टर और बालोद पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और अवैध शराब कारोबार पर त्वरित कार्यवाही की जाए। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कब तक ध्यान देते हैं, या फिर दल्ली राजहरा की गलियां यूं ही नशे के अड्डे और जगह जगह गिरे पड़े नशेड़ियों में तब्दील होती रहेंगी।

बालोद एसपी एसआर भगत ने बताया कि आईजी दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, अवैध सट्टा कारोबार पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है वही अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button