राजहरा पुलिस की बड़ी सफलता : अवैध सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा में राजहरा पुलिस ने अवैध सट्टा पट्टी लिखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी और 4100 रुपये की नगदी बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध जुआ, सट्टा और शराब के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।
बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक एसआर भगत के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 7 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि दल्ली राजहरा के रेलवे स्टेशन के पास स्थित शीतला मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध सट्टा पट्टी लिखने का कार्य कर रहा है। इस सूचना पर राजहरा पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घेराबंदी की और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान संतोष पठारिया (39) के रूप में हुई, जो वार्ड क्र. 25, जगजीवन राम वार्ड, दल्ली राजहरा का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन, और 4100 रुपये की नगदी बरामद की। आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने इस सफलता पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि पुलिस का उद्देश्य अवैध गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की और आम जनता से अपील की कि वे ऐसे मामलों में पुलिस का सहयोग करें, ताकि क्षेत्र में अपराधों को रोका जा सके।
राजहरा पुलिस की इस कार्यवाही ने क्षेत्र में अवैध सट्टा और जुआ के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। पुलिस के लगातार प्रयासों से अब उम्मीद की जा रही है कि अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और क्षेत्र में शांति बनी रहेगी। इस प्रकार की सख्त कार्यवाही से राजहरा पुलिस ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे क्षेत्र की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।