बालोद

मनीष ट्रेवल्स की बस में लगी आग, दमकल की लापरवाही बनी चर्चा का विषय

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा के नये बस स्टैंड में 02 मार्च 2025 की रात करीब 3:48 बजे मनीष ट्रेवल्स की बस सीजी 04 बीपी 6100 में अचानक आग लग गई। बस के ड्राइवर की समझदारी के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई, क्योंकि आग लगने के बाद वह बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार, यह बस रात्रि 11:40 बजे दुर्ग से दल्ली राजहरा पहुंची थी और इसे सुबह 4:30 बजे एक बारात की स्पेशल बुकिंग के लिए रवाना होना था। बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है, और आग इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं लोगों में चर्चा है कि बस को किसी ने जान बूझकर आग के हवाले किया। अब असलियत तो राजहरा पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगी।

आग लगने के बाद आस-पास के लोग जाग गए और बस में लगी आग को देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस के कांच टूटकर दूर-दूर तक बिखर गए, और आग का फैलाव ऐसा था कि कोई भी व्यक्ति उस समय आसपास नहीं जा सकता था।

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि दमकल की पहली गाड़ी का गियर लिवर टूट गया, जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। इसके बाद दूसरी फायर ब्रिगेड गाड़ी बुलाई गई, लेकिन उसमें पानी कम था और जल्दी ही वह खत्म हो गया। फिर तीसरी फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

स्थानीय निवासियों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें पास जाने का मौका नहीं मिला। घटनास्थल के पास खड़ा हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर भी आग की चपेट में आ सकता था, वही पास खड़ी एक बस में आग लगने लगी थी लेकिन समय रहते उसे बुझा लिया गया।

इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है, खासकर जब यह तथ्य सामने आया कि कई बार नशेड़ी लोग बस स्टेशन के आसपास मंडराते रहते हैं। इस घटना में दमकल विभाग की लापरवाही और लेट लतीफी ने कई सवाल खड़े किए हैं। अधिकारियों को चाहिए कि वे इस तरह की घटनाओं से सबक लें और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!