छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबालोदराज्य

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. कन्नौजे ने दी शुभकामनाएं

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संजय कन्नौजे ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के पहले चरण के परिणामों के बाद जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह कार्यक्रम आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जहां सारणीकरण की प्रक्रिया के बाद विजयी प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा की गई।

इस अवसर पर डॉ. कन्नौजे ने डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी विकासखण्डों के 05 जिला पंचायत क्षेत्रों के नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें आगे की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती प्रभा रामलाल नायक, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से श्रीमती चुन्नी मानकर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से राज राम तारम तथा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से सुश्री नीलिमा श्याम को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत बालोद जिले के डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी विकासखण्डों में मतदान और मतगणना 17 फरवरी को संपन्न हुई थी। इस बाद आज सारणीकरण की प्रक्रिया संपन्न की गई, जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संजय कन्नौजे के साथ अन्य अधिकारी, अभ्यर्थी और अभिकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संजय कन्नौजे ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अब निर्वाचित सदस्य अपनी कार्यशैली और निष्ठा से क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान देंगे।

सारणीकरण की प्रक्रिया के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने विजयी प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक की और उनकी जीत पर बधाई दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारियों की सराहना की।

नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए यह एक नई शुरुआत है, जहां उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों के लिए विकास योजनाओं को लागू करना होगा। ये सदस्य अब अपने क्षेत्रों के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे, ताकि जन-कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।

Feroz Ahmed Khan

संभाग प्रभारी : दुर्ग
Back to top button
error: Content is protected !!