हेलीकॉप्टर हादसे के बाद ईरान के राष्ट्रपति से संपर्क की कोशिश, PM मोदी सहित विश्व के नेताओं ने सलामती को लेकर जताई चिंता…
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार (19 मई) को क्रैश हो गया। उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी सवार थे। ईरान के गृह मंत्री ने बताया है कि हादसे के बाद से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से कोई संपर्क नहीं हो सका है। पिछले कई घंटों से उनकी तलाश जारी है। बारिश और घने कोहरे के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें हो रही हैं।
ईरान के स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक, रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। अरास नदी पर बना यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने मिलकर बनाया है। वापस लौटने के दौरान ईरान के वरजेघन शहर में रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह जगह अजरबैजान की सीमा के बेहद करीब है।
इंग्लिश न्यूज चैनल अलजजीरा के मुताबिक, पूर्वी अजरबैजान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर असगर अब्बासघोलिजादेह ने बताया कि सुरक्षाबलों को क्रैश हेलिकॉप्टर और एक क्रू मेंबर के फोन से सिग्नल मिले हैं। हम सिग्नल के आधार पर सुरक्षाबलों के साथ लोकेशन की ओर बढ़ रहे हैं।
इससे पहले कार्यकारी मामलों के लिए राष्ट्रपति के डिप्टी मोहसिन मंसूरी ने हेलिकॉप्टर में सवार एक अधिकारी और क्रू मेंबर के एक सदस्य से संपर्क का दावा किया था। स्टेट टेलीविजन ने बताया कि सर्च में जुटी रेस्क्यू टीम को क्रैश हेलिकॉप्टर मिल गया है। हालांकि, ईरानी रेड क्रिसेंट ने इन दावों को खारिज किया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जारी मैसेज में कहा- ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर से मैं चिंतित हूं। मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम इस मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ हैं।