सूरजपुर : चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात, युवक की हालत गंभीर??…
सूरजपुर। जिले के देवनगर के धान संग्रहण केंद्र में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को वहीं के काम करने वाले लोग हाथ-पैरों से जमकर पीट रहे है, जिसकी पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसमें एक व्यक्ति को कई लोग मिलकर मार रहे है, घटना धान केंद्र का रात 11 बजे के बाद का बताया जा रहा है। जिसमे विजय प्रताप सिंह को कई लोग मिलकर मार रहे हैं।
आपको बता दे की विजय प्रताप को लोगों ने इतना मारा की वह होश में ही नहीं रहे, जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो उन लोगों ने विजय प्रताप को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। विजय का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत काफी नाजुक है। इसलिए डॉक्टर द्वारा विजय को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जिसके बाद पीड़िता को अंबिकापुर से रायपुर रैफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बताया कि जब हम देव नगर पहुंचे तो धान संग्रहण केंद्र के प्रभारी ने बताया कि घटना रात की है और शराब के नशे में लड़ाई होने की जानकारी मिली है। बाकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा की घटना कैसे और क्यों हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इलाके से आए दिन लड़ाई और चोरी की घटना सामने आती रहती है। डीएमओ ने बताया कि मैंने कलेक्टर महोदय को घटना से अवगत करा दिया है और एसपी सर से दोनों धान संग्रहण केंद्र पर पुलिस व्यवस्था की मांग की है। वहीं विजय प्रताप सिंह के परिवार के द्वारा सूरजपुर थाने में आवेदन देकर बताया गया कि विजय प्रताप सिंह धान संकरण केंद्र सामने पड़ा हुआ है, जिसके साथ चौकीदार ने मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।