सूरजपुर

सूरजपुर : चरित्र शंका में लिव इन पार्टनर की हत्या, घर से दो किलोमीटर दूर जंगल मे गड्ढे से महिला के कंकाल बरामद ; आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर। जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में 11 महीने से लापता एक महिला का कंकाल मिला है। दहला देने वाली खबर सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। गुमशुदा महिला का नाम सीमा पंडो है। कंकाल महिला के घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में एक गड्ढे से बरामद हुआ।

पुलिस ने मामले में महिला के लिविंग पार्टनर चंद्रिका रजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

दरअसल, झींगादोहर गांव में पंडो जनजाति बसा हुआ है।  इसी में से एक परिवार ने कई महीने पहले सीमा पंडो और उसके पिता सोहरलाल पंडो के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने से पंडो समाज में आक्रोश बढ़ रहा था। समाज के दबाव के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की।

लिव-इन पार्टनर ने किया था क़त्ल : परिजनों ने बताया कि सीमा पिछले तीन-चार साल से सरसताल निवासी चंद्रिका रजवाड़े के साथ लिविंग रिलेशन में रह रही थी। जब पुलिस ने चंद्रिका रजवाड़े से सख्ती से पूछताछ की तो चंद्रिका ने बताया कि, सीमा का दूसरे युवकों के साथ भी अवैध संबंध था। जिसे लेकर दोनों के बीच 21 जनवरी को विवाद हुआ था। विवाद के बाद उसने डंडे से सिर पर वार कर सीमा को मार डाला। झांपी नाले के किनारे 4 फीट गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। उसके कपड़ों को भी जला दिया।

चंद्रिका की निशानदेही पर तहसीलदार, फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खुदवाई गई।

गड्ढे से सीमा पंडो का कंकाल बरामद हुआ, जिसमें सिर और शरीर की अन्य हड्डियां मिलीं। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में चंद्रिका ने बताया कि उसे सीमा के अन्य पुरुषों से संबंध होने का शक था। कई बार मना करने के बावजूद सीमा ने उसे नजरअंदाज किया जिससे दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए। गुस्से में आकर चंद्रिका ने सीमा की हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दफनाकर साक्ष्य छुपाने की कोशिश की।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी चंद्रिका पंडो (48) निवासी सरसताल के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!