राजनीती

रायपुर : बीजेपी दिल्ली से हथियार मंगा रही है उससे निपटने हमारे यहां के हथियार ही काफी- कांग्रेस

छत्तीसगढ़ । कांग्रेस और बीजेपी के बीच कानून-व्यवस्था पर शुरु हुई सियासी रस्साकशी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बलौदाबाजार हिंसा ने इसमें चिंगारी का काम किया जो कई उतार-चढाव के बाद नए लेवल पर पहुंच गई है। कांग्रेस अब महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस ने सीएम हाउस घेरने का फैसला किया है। तो बीजेपी ने भी कांग्रेस पर काउंटर अटैक तेज कर दिया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस फुल फॉर्म में चल रही है , धरना प्रदर्शन के जरिए राज्य सरकार पर लगातार दबाव बना रही है। अब महिला सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस ने आर-पार की लड़ाई का मन बनाया है। महिला कांग्रेस 10 सितंबर को सीएम आवास का घेराव करने जा रही है। कांग्रेस की रणनीति को देखते हुए बीजेपी भी एक्शन मोड में आ गई है। कांग्रेस के CM आवास के घेराव से एक दिन पहले बीजेपी ने महिला प्रवक्ताओं को मैदान में उतारा और महिला सुरक्षा को लेकर तत्कालीन भूपेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ा नाम है कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और अब बीजेपी नेता राधिका खेड़ा का। राधिका दिल्ली से रायपुर पहुंची और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। राधिक खेड़ा ने भूपेश बघेल को क से कक्का नहीं बल्कि कंस बताया।

राधिका खेड़ा के हमले के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार में देर नहीं कि, कांग्रेस ने राधिका पर तंज कसा कि बीजेपी दिल्ली से हथियार मंगा रही है उससे निपटने हमारे यहां के हथियार ही काफी हैं।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भले कमाल ना कर पाई हो, लेकिन अपने वजूद की रक्षा और जनता के बीच पैठ बनाने के लिए पार्टी आंदोलन की राह पकड़ चुकी है। दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस को हावी होने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। कांग्रेस अगर धरना-प्रदर्शन और घेराव कर रही है तो बीजेपी भी हर आरोपों पर काउंटर अटैक कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!