सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : पति की नौकरी के लिए लगाया था नेताओं और अफसरों पर रेप केस, अब पत्नी बोली, मैंने झूठा केस कराया था…

◆ पुलिस जहाँ एक ओर महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करती दिखती है तो वहीं दूसरी ओर बिना अपराध कायम किये लगभग महीने भर बाद महिला का केस वापस लेना; अपने आप मे रहस्य??…

सारंगढ़- बिलाईगढ़। पति की नौकरी बचाने के लिए महिला ने भाजपा नेताओं पर रेप का झूठा केस दर्ज कराया था। महिला ने अब शपथ पत्र देकर शिकायत को वापस लेने की बात कही है। जिले में रेप के मामले में पीडित महिला ने बड़ा खुलासा किया है। महिला ने मीडिया के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा रेप का आरोप लगाया गया था वह निराधार है, सभी लोग निर्दोष हैं।

महिला ने बताया कि पति की नौकरी बचाने के लिए आरोप लगाई थी। दरअसल, सरसींवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान, समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रथान और बलौदाबाजार के माखन सिंह कवर पर एक-एक करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था, इसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही थी वहीं इसी बीच महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

महिला ने कहा कि सभी निर्दोष हैं मैं भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ प्रतीक प्रधान से कभी मुलाकात ही नहीं की है बस मुझे पता चला कि इन लोगों के कारण मेरे पति की नौकरी चली गई है, इसलिए मैंने उन्हें फंसाने के लिए यह आरोप लगाया था, लेकिन अब मैं शपथ पत्र के माध्यम से अपना आवेदन वापस ले रही हूं।

अब देखना बाकी है कि पुलिस मामले की उचित जांच कर क्या कार्यवाही करती है, क्योकि अगर महिला ने पहले सच कहा तो आज तक पुलिस कर क्या रही थी??, या फिर अगर महिला अब सच बोल रही है तो फिर झूठी शिकायत और फंसाने का मामला तो बन ही सकता है। पुलिसिया कार्यशैली एक बार फिर अपने-आपमे सवालों के घेरे में फंसती नजर आ रही है।

पूर्व में प्रकाशित खबर :

Back to top button
error: Content is protected !!