सारंगढ़ : आठ नोटिस दिए अपेक्स बैंक ब्रांच मैनेजरों के लेकिन वसूली आज तक नहीं ; इन समितियों में है ज्यादा गबन…
सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ और बरमकेला में अपेक्स बैंक की शाखाएं नाम के लिए हैं। बैंक को मिलने वाली राशि की वसूली ही नहीं की गई। 2020 से कई समितियों का बकाया लंबित है। हैरानी की बात यह है कि दोनों ब्रांच मैनेजरों को करीब आठ नोटिस दिए जा चुके हैं। सरकार किसानों को खाद-बीज और नकद लोन अपेक्स बैंक के जरिए देती है। बैंक सहकारी समितियों को लोन वितरित करती है जहां से किसानों को बांटा जाता है। हर किसान की भूमि के हिसाब से लोन मिलता है।
इसकी वसूली लिंकिंग और नकद दोनों तरीकों से की जाती है। पहले समिति किसानों से वसूलती है और फिर बैंक में जमा करती है। यहीं पर गड़बड़ी की गई है। बरमकेला और सारंगढ़ की दर्जन भर समितियों में किसानों से राशि वसूली तो की गई लेकिन बैंक को जमा नहीं की गई। इसके अलावा किसानों के नाम पर बांटे गए लोन अब तक वसूल नहीं किए गए हैं। दरअसल इन समितियों में बोगस लोन निकाला गया है, जिसकी जानकारी किसानों को भी नहीं है।
चूंकि किसान लोन ही नहीं लेते हैं तो उनको पता भी नहीं चलता। लिंकिंग से लोन वसूली को रोक दिया जाता है जिसके कारण बकाया अब तक बरकरार है। इस मामले में दो बार जांच भी की जा चुकी है। सहकारिता विभाग ने दो बार जांच करके रिपोर्ट भी दी है। समितियों से बकाया वसूली के लिए बरमकेला और सारंगढ़ अपेक्स बैंक ब्रांच मैनेजरों को आठ बार नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद वसूली नहीं हो सकी है। कई जगहों पर प्रबंधक राशि गबन करने के बाद पद पर नहीं हैं।
इन समितियों में है ज्यादा गबन : सारंगढ़ और बरमकेला की समितियों में लोन इनबैलेंस भी बहुत ज्यादा है। यहां बोगस लोन के मामले सबसे ज्यादा हैं। अपेक्स बैंक ने ऐसे मामलों में विधिक कार्यवाही नहीं की है। बैंक अपनी ही रकम नहीं वसूल पा रहा है। सरिया, कनकबीरा, उलखर, बरदुला, गाताडीह, छिंद, कोसीर, लोधिया, साल्हेओना, कछार समेत कई समितियां हैं जहां करोड़ों रुपए बकाया है।