अम्बिकापुर

सरगुजा : नशे में की बदसलूकी ; बस कर्मचारी से गाली-गलौज, फिर दी धमकी…मंत्री राजवाड़े के जेठ पर दर्ज हुई FIR…

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ राजू राजवाड़े और साथी राजू सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। अंबिकापुर में दोनों ने नशे की हालत में पुलिसकर्मी और बस कर्मचारी से बदसलूकी की थी। बस कर्मचारी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है, जबकि पुलिसकर्मी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हई है।

बस कर्मचारी का आरोप है कि 25 अगस्त की रात राजू राजवाड़े और राजू सिंह अपनी कार को बस स्टैंड पर लगाकर शराब पी रहे थे, जिसकी वजह से जाम लग गई। कार नहीं हटाने से विवाद बढ़ गया। बस कर्मचारी ने कहा कि राजू राजवाड़े और राजू सिंह ने गाली-गलौज और धमकी भी दी।

पुलिस ने कराया था MLC : विवाद के बाद पुलिसकर्मी राजू राजवाड़े और राजू सिंह को बस स्टैंड पुलिस चौकी ले आई थी। इस दौरान राजू राजवाड़े ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए उनसे बात कराने कहा। पुलिस ने दोनों की जांच कराई और छोड़ दिया था। जांच रिपोर्ट में राजू राजवाड़े और राजू सिंह नशे की हालत में मिले थे। प्रधान आरक्षक देव नारायण नेताम ने राजू राजवाड़े के खिलाफ हुज्जत और गाली-गलौज करने के साथ ही वर्दी का बैच नोच लेने की शिकायत की थी।

मामले का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा था कि मैडम आपके रिश्तेदारों को काबू में रखें, आम जनता परेशान होती है। कांग्रेस के हमलावर होने के बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा था कि जो दोषी होंगे-उन पर कार्रवाई होगी। चाहे हमारे घर के हों या किसी के भी घर के हों गलत का परिणाम भुगतना ही पड़ेगा।

पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन, गाली-गलौज और धमकी देने की धारा 296, 351(2) और आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत FIR दर्ज की गई है। सरगुजा SP योगेश पटेल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। हालांकि पुलिस ने FIR को ऑनलाइन नहीं किया है।

सरगुजा एसपी योगेश पटेल के मौखिक निर्देश पर शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम को लाइन भेज दिया था। मामले में किरकिरी के बाद एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को कोतवाली थानाक्षेत्र से हटाकर गांधीनगर थाने में पदस्थ कर दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!