पत्थलगांव : शराब शासन और घमासान…
जशपुर। जिले में इन दिनों शासन और शराब के बीच मानों घमासान सी छिड़ी हुई है,आपको बता दें कि जशपुर जिले के पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह के द्वारा जो नशे के गिलाफ मुहिम छेड़ी गई थी इन दिनों फैल होती नजर आ रही है।
मानों यह मुहिम एक कहावत पर नजर आती दिख रही है जैसा कि गोद में बच्चा और नगर में खोज भले ही जिले के कप्तान शशिमोहन सिंह घूम घूम कर नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते नजर आते हों पर बात अगर हम पत्थलगांव की करें तो पत्थलगांव थाने से महज 300 मीटर दूर नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले बस स्टैंड में बिना लाइसेंस के दिन हो या रात सुबह हो या शाम आए दिन बस स्टैंड के भीतर भोजनालय व होटलों में बैठा के खुलेआम शराब का सेवन कराया जाता है।
यह तो मानों पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाने जैसा काम हो रहा है,आपको बता दें कि पत्थलगांव में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने में ना जाने क्यों पुलिस कप्तान के हाथ पैर फूलने लगते हैं,खबर के प्रकाशन के बाद अब देखना यह होगा कि क्या रसुखदार होटल या भोजनालय संचालक पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।