लैलूंगा सचिव संघ अध्यक्ष का सरकार पर सीधा वार- “मोदी के वादे सिर्फ चुनावी जुमला, जब तक शासकीयकरण नहीं, तब तक आर-पार की लड़ाई!”…

रायगढ़। जिले के लैलूंगा सचिव संघ के अध्यक्ष जयलाल पटेल ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “मोदी की गारंटी सिर्फ एक जुमला थी, असल में पंचायत सचिवों को सिर्फ छलावा मिला है!” सचिव संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक शासकीयकरण की मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन और उग्र होगा!
चेतावनी-अब आर-पार की लड़ाई : लैलूंगा खंड सचिव संघ अध्यक्ष जयलाल पटेल ने मंच से गरजते हुए कहा : “हमने सरकार पर भरोसा किया, लेकिन हमें धोखा मिला! अब यह लड़ाई आर-पार की होगी। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो 1 अप्रैल को रायपुर का मंत्रालय घेरकर उग्र आंदोलन करेंगे!”
पूरा रायगढ़ जिला ठप – जनता परेशान : लैलूंगा सहित पूरे रायगढ़ जिले में पंचायत सचिवों की हड़ताल के कारण विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राशन कार्ड सत्यापन और अन्य ग्रामीण विकास कार्य ठप्प पड़ चुके हैं। सचिवों की गैरमौजूदगी से पंचायतों में ताले लटक गए हैं।
क्या सरकार झुकेगी या आंदोलन और उग्र होगा : लैलूंगा सचिव संघ ने ऐलान कर दिया है कि अगर जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव होगा और सचिव हजारों की संख्या में राजधानी रायपुर कूच करेंगे!
अब सवाल ये है – क्या सरकार सचिव संघ की मांगों को मानेगी या यह आंदोलन सरकार की नींव हिला देगा? फैसला जल्द होगा, लेकिन एक बात तय है – पंचायत सचिवों की यह बगावत थमने वाली नहीं!