लैलूंगा : बिना बताए ट्रैक्टर ले जाना पड़ा भारी, चौकीदार की जान लेकर ही रुका पहिया ; लापरवाही, तेज रफ्तार या कोई गहरी साजिश??…

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माझीआमा स्थित मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक चौकीदार की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना हरकत उसकी मौत की वजह बन गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी मौत की वजह? : घटना 23 मार्च 2025 की है, जब गंगाधर माझी ग्राम पाकरगांव मेन रोड स्थित महुआ पेड़ के पास ट्रैक्टर चला रहा था। तेज रफ्तार और संतुलन खोने के कारण वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगते ही मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आखिर बिना जानकारी ट्रैक्टर लेकर क्यों गया चौकीदार? उठ रहे कई सवाल :
- क्या वह किसी जरूरी काम से निकला था, या कोई दबाव था?
- क्या उसकी मौत सिर्फ लापरवाही थी, या फिर कोई और वजह भी है?
- क्या क्रेशर प्रबंधन को इस घटना की पहले से कोई जानकारी थी?
पुलिस जांच में खुलेगा राज : प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच जारी है। हर एंगल से पड़ताल की जा रही है, ताकि सच जल्द से जल्द सामने आ सके।
सबक या चेतावनी? तेज रफ्तार और लापरवाही से बढ़ रहा मौत का खतरा : यह घटना फिर से साबित करती है कि वाहन चलाते समय लापरवाही और तेज रफ्तार न सिर्फ आपकी जान ले सकती है, बल्कि दूसरों को भी मुश्किल में डाल सकती है! अब देखना यह है कि जांच में क्या खुलासा होता है और इस हादसे का असली कारण क्या था!