रायगढ़

लैलूंगा : कलेक्टर जनदर्शन में गूंजा आक्रोश : ‘नर्स नहीं जल्लाद है!’- ग्रामीणों ने की तत्काल कार्यवाही की मांग?…

रायगढ़। कलेक्टर जनदर्शन इस बार जनाक्रोश का मंच बन गया! जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्रामीण न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुकडेगा का है, जहां कार्यरत नर्स पर मरीजों से अभद्र व्यवहार और इलाज में गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि नर्स मरीजों को अपमानित करती है, उपचार में कोताही बरतती है और उन्हें तड़पने के लिए छोड़ देती है। इससे ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे चुका है, और उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

अब सवाल यह है कि प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाएगा? क्या दोषी पर गाज गिरेगी, या फिर यह मामला भी फाइलों में दफ्न होकर रह जाएगा? जनता जवाब चाहती है और निर्णायक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रही है!

Back to top button