लैलुंगा : धर्म परिवर्तन के आरोप में तीन पास्टर गिरफ्तार, रायगढ़ जिले के बांसडांड गांव में चंगाई सभा पर बवाल…
रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के बांसडांड गांव में शनिवार को आयोजित चंगाई सभा विवादों में घिर गई। ओडिशा से आए तीन पास्टर लक्ष्मण भगत, अशोक केता और मुन्ना केता पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने और अन्य धर्मों के प्रति अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप लगा है।
इस सभा में लगभग 20-22 स्थानीय महिलाएं और पुरुष शामिल हुए थे। सभा के दौरान स्थानीय निवासी लोकेश्वरी सिदार और अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभा को बंद कराया और तीनों पास्टरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि इस मामले में शिकायतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, हिंदू संगठन बजरंग दल के जिला प्रमुख अंशु टूटेजा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले शहरी क्षेत्रों में धर्मांतरण की कोशिशें हो रही थीं, लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इसे संगठन के लिए गंभीर मुद्दा बताया और ऐसे मामलों का पुरजोर विरोध करने की बात कही।
पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच जारी है और आरोपों की सत्यता की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।