रायपुर

रायपुर : VIP रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, करीब दस मजदूर घायल, दो की मौत…

रायपुर। वीआईपी रोड पर शनिवार को एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से गंभीर हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मृत्यु हुई है, जिनकी पहचान राम दास और रहमत ख़ान के रूप में हुई है, जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हुए हैं।

घटना के समय इमारत की आठवीं मंजिल पर छत की ढलाई का काम चल रहा था, जब अचानक सेंट्रिंग गिर गई, जिससे मजदूर मलबे में दब गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास स्थित अविनाश एलिगेंस नामक निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में हुई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा मानकों की अनदेखी की पुष्टि की जा सके।

Back to top button