रायपुर

रायपुर : 48 घंटे बाद मिली नाबालिक युवक कि लाश, जाने क्या है पूरा मामला…

रायपुर। राजधानी के मौदाहापारा थाना क्षेत्र में देर रात युवक की मिली लाश है। कचहरी के सामने SBI एटीएम के पास लाश पड़ी हुई थी। युवक के बॉडी पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की हत्या की गई है।

48 घंटे बाद लापता छात्र की मिली लाश : वहीं शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के सातधारा वॉटरफॉल में गिरे 13 साल के नाबालिग छात्र यश कुमार की लाश 48 घंटे बाद एक किलोमीटर दूर चट्टान में फंसी मिली थी। यश कुमार साहू उम्र 13 वर्ष निवासी धमतरी मैत्री विहार कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहा करता था। जो कि, अपनी बुआ के लड़के धर्मराज के साथियों के साथ बुधवार 25 दिसंबर की रात घूमने के लिए जगदलपुर के नाम से निकला था। 26 दिसम्बर को वह अपने साथियों के साथ बारसूर वाटरफॉल पहुंचा था। इस दौरान यश ब्रश करने के बाद मुंह धोने जैसे ही नीचे झुका अनबैलेंस होकर नीचे गिर गया। यश के डूबते ही उसके साथी पास ही स्थित सीआरसीएफ के कैंप पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम के साथ तलाशी शुरू कर दी थी।

पुलिस, सीआरपीएफ और एसडीआरएफ के साथ यश को ढूढने गये परिजनों के द्वारा रेस्क्यू की गई। जिसे 48 घंटे बाद करीब 1 किलोमीटर दूर सडार के पास स्थानीय ग्रामीणों ने चट्टान के बीच पानी में शव को फंसा देखा गया। तुरंत पुलिस पहुंची व एसडीआरएफ की टीम पहुंच शव को किनारे लाये।

शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए गीदम अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार विधायक अजय चंद्राकर भी बालक को जल्द ढूंढ निकालने में दंतेवाड़ा प्रशासन से लगातार अपडेट ले रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!