रायपुर

रायपुर : होटलों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार ; बड़े नामों की भी हो सकती है संलिप्तता…

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होटलों की आड़ में संचालित देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक लोक अभियोजक (डीआरआई) भी शामिल है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गोरखधंधे में विदेशी युवतियों को भी शामिल किया जा रहा था।

कार दुर्घटना से खुला राज : पुलिस के मुताबिक, 5-6 फरवरी की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना हुई थी। जब पुलिस ने कार सवार युवती और आरोपी से पूछताछ की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। युवती ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और आरोपी जुगल कुमार के बुलाने पर मुंबई से रायपुर आई थी। पूछताछ में डीआरआई के लोक अभियोजक भावेश आचार्य ने भी यह स्वीकार किया कि उसने जुगल कुमार से संपर्क कर इस युवती को बुलाया और इसके बदले ₹27,000/- का भुगतान किया था।

ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा था सौदा : आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस मामले की गहराई से जांच की। जांच में पता चला कि आरोपी रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन Locanto ऐप के माध्यम से ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे। इसके बाद बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक और दुर्गेश पनागर को भी गिरफ्तार किया गया।

मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार : घटना के बाद मुख्य आरोपी जुगल कुमार फरार हो गया था और पश्चिम बंगाल में छिपा था। रायपुर पुलिस की विशेष टीम ने 24 परगना, पश्चिम बंगाल से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 89/25 और सरस्वती नगर थाना में अपराध क्रमांक 22/25 के तहत धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

बड़े नामों की भी हो सकती है संलिप्तता : पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। यह आशंका जताई जा रही है कि इस अवैध धंधे में और भी बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी में फैले इस तरह के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि जांच आगे क्या मोड़ लेती है और क्या अन्य आरोपी भी कानून के शिकंजे में आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!