रायपुर

रायपुर : हमारा समर्थन पत्रकारों के हित संवर्धन की हर लड़ाई के साथ…

रायपुर। राजधानी में 02 अक्टूबर 2024 को आकाशवाणी चौक के पास स्थित गाँस मेमोरियल ग्राउंड में छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के हित संवर्धन हेतु समस्त पत्रकार संघों के द्वारा संयुक्त पत्रकार महासभा का आयोजन किया जा रहा है। जो छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता एवं पत्रकारों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिखा जाता है…!!

(क्रांति के महानायक की जयंती पर शत-शत नमन…)

पत्रकारिता संकल्प को लेकर छत्तीसगढ़ के तमाम पत्रकार संगठनों ने एक मंच पर आकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी आवाज सरकार तक पहुंचायेंगे।

बता दें कि पूरे प्रदेश के अंदर पत्रकार साथियों के खिलाफ हो रहे फर्जी एफआईआर, प्रताड़ना के शिकार पर प्रदेश के सभी पत्रकारों ने गहरी चिंता जताई है।आज की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी पत्रकार एक जुट हो रहे हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित कराने से लेकर, पत्रकार कल्याण कोष, स्वास्थ्य सुविधाएं, अधिमान्यता में सरलीकरण के अलावा हित संवर्धन व सुरक्षा एवं विभिन्न मांगों को प्रमुखता से साथ रखा जायेगा। संयुक्त पत्रकार महासभा को सफल बनाने के व्यापक तैयारियां की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा से वरिष्ठ पत्रकारों का आगमन हो रहा है।

अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर सभी पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि संविधान का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला पत्रकारिता आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। नेता, मंत्री,अभिनेता, अधिकारी कर्मचारियों को समस्या आती है तो पत्रकारों के पास जाते हैं परन्तु पत्रकारों के पास समस्या आती है तो पत्रकार साथी कहां जायें। समाज में जन मानस में आम जनता के हित में आईना दिखाने का कार्य पत्रकार करता है।आम जनता के सामने सच्चाई को सामने लाने वाले पत्रकार को झूठे केस में, मनगढ़ंत कहानी बनाकर फंसा दिया जाता है। पत्रकार अपने जान को जोखिम में डालकर ख़बर बनाता है कवरेज करता है लेकिन परिणाम आखिर आता क्या है ?यह एक बहुत बड़ा सवाल है।हम सभी पत्रकार साथियों को समझना होगा।कब तक बिखरे रहेंगे। मधुमक्खी के छत्ते की तरह हमें एक रहना पड़ेगा।

मुख्य रूप से संयुक्त पत्रकार महासभा को वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला, सुधीर तम्बोली आजाद, मनोज पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, व्यास पाठक कार्यकारी अध्यक्ष, शिवशंकर सोन पिपरे छ ग जर्नलिस्ट यूनियन,पी सी रथ प्रदेश अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष, महेश आचार्य उपाध्यक्ष, पी के तिवारी प्रदेश सचिव छ0ग0 जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, राज गोस्वामी प्रदेश अध्यक्ष, मनोज सिंह बघेल कार्यकारी अध्यक्ष, मनीष कुमार शर्मा सचिव, राहुल गोस्वामी सक्रिय पत्रकार संघ, सेवक दास दीवान प्रदेश अध्यक्ष, प्रवीण खरे प्रदेश महासचिव, दिनेश नामदेव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़, सुनील यादव प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़, मनोज पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, मो शमीम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया पत्रकार संघ, ललित यादव प्रदेश अध्यक्ष द जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़, गोविंद शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, विरेन्द्र कुमार शर्मा प्रदेश महासचिव, घनश्याम गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़,बी डी निजामी प्रदेश महासचिव छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, डॉ अमिताभ पाल प्रदेश अध्यक्ष आदर्श पत्रकार संघ, प्रदीप सान्याल प्रदेश पत्रकार यूनियन, शरणजीत सिंह इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन, देवदत्त तिवारी सद्भावना पत्रकार संघ, संदीप तिवारी छ ग प्रेस क्लब, यशवंत छत्तीसगढ़ प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन, नितिन लारेंश मीडिया पत्रकार मंच, श्रवण यदु प्रदेश अध्यक्ष आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, अरूण साहू प्रदेश अध्यक्ष प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, विजय देशलहरे प्रदेश पत्रकार प्रेस महासंघ, अखिलेश रात्रे प्रदेश अध्यक्ष छग द मीडिया एसोसिएशन,भरत सोनी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, मनोज वर्मा प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार जन कल्याण समिति का समर्थन प्राप्त है।

इस सामूहिक मंच पर पत्रकारों के हित तथा उनकी रक्षा के साथ पत्रकारों के मूलभूत अधिकारों की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़ने का संकल्प सभी पत्रकार संघ लेंगे। इस नेक और दूरगामी प्रयास में तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं भविष्य की योजनाओं के संवहन हेतु छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है, पत्रकारों के हितसंवर्धन की इस लड़ाई में हमारा पूर्ण समर्थन है और आगे भी रहेगा। 2 अक्टूबर 2024 की “पत्रकारिता संकल्प ‘सभा को सफल बनाने में भी हमारा संघ दृण संकल्पित है, हमारी ओर से इस नेक पहल को पूरा समर्थन है।

यह महासभा, पत्रकार साथियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के प्रति हमारी अट्टम प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महाधरना को सफल बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर अपने संगठन को सुदृढ़ बनाएँगे और एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। साथ जुड़ने वाले सभी पत्रकार संघों का दिल से आभार।

‘पत्रकारिता संकल्प’ जो इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, इसे सिद्ध करना हम सभी का कर्तव्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!