रायपुर : शेयर मार्केट में एक लाख निवेश करने पर 15 दिनों में 1 करोड़ देने का झांसा, कारोबारी से 20 लाख की ठगी…
रायपुर । शेयर मार्केट में एक लाख रुपए निवेश पर 15 दिनों के भीतर 1 करोड़ रुपए मिलने का झांसा देकर ठगों ने निजी कंपनी के मैनेजर रोहित सिंह से 20 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली। ठगों ने तीन दिनों तक मैनेजर को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करते हैं? इसकी जानकारी दी।
उसके बाद एप डाउनलोड करवाया। फिर नया खाता खुलवाने के बाद एक लाख रुपए खाते में जमा कराए। 15 दिनों बाद कहा कि शेयर का वैल्यू एक करोड़ हो गया। ठगों द्वारा डाउनलोड कराए एप में यह दिख भी रहा था कि शेयर की वैल्यू बढ़ गई है। तब मैनेजर ने पैसा निकालने के लिए कहा।
ठगों ने कहा कि एक करोड़ का 20 लाख रुपए टैक्स जमा करना होगा। तब पैसा निकाल पाएंगे। मैनेजर ने ठगों के खाते में पैसा जमा कर दिया। इसके बाद भी ठगों ने पैसा नहीं दिया। उन्होंने 17 लाख रुपए का और टैक्स जमा करने के लिए कहा। तब मैनेजर को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने बताया कि शिवानंद नगर निवासी रोहित सिंह निजी कंपनी में मैनेजर हैं। उनके पास 1 मई को मैसेज आया कि शेयर मार्केट में निवेश पर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। फिर उन्हें टेलीग्राम और वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। उसमें तीन दिनों तक उन्हें शेयर मार्केट में कैसे ट्रेडिंग करना है, इसकी जानकारी दी।
आखिरी दिन रॉबर्ट का फोन आया। उसने कहा कि 1 लाख रुपए निवेश करने पर 15 दिनों में 1 करोड़ हो जाएगा। उनके पास शेयर मार्केट में निवेश का ऐसा फंडा है। रोहित ने पैसे जमा कर दिए। ठगों ने फिर एएमजेड एग्रीकल्चर प्रोडक्ट ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया। उसमें शेयर मार्केट की फर्जी जानकारी दी जाने लगी। इसे ही देखकर रोहित झांसे में आ गया। उसने एक करोड़ मुनाफे के लिए 20 लाख रुपए टैक्स के नाम पर जमा कर दिए।
पुलिस के अनुसार शेयर मार्केट में निवेश करने वालों का डाटा बिक रहा है। दिल्ली में बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो इस तरह का डाटा निकालकर प्रति व्यक्ति 25-25 पैसे में बेच रहा है। ऑनलाइन ठगी करने वाले भी डाटा खरीद रहे हैं। फिर फोन पर झांसा दे रहे हैं। इसीलिए शेयर मार्केट से संबंधित एप डाउनलोड करते ही लोगों के पास फोन आने लगते हैं।
साइबर एक्सपर्ट ईशांत सिन्हा ने बताया कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी बढ़ी है। लोगों को इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि ठग फर्जी एप का उपयोग करते हैं। ये एप गुगल प्ले स्टोर या एप्पल के स्टोर में डाउनलोड नहीं होते हैं। ठग फर्जी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करवाते हैं। किसी भी शेयर मार्केट में तुरंत मुनाफा नहीं होता। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है। सामान्य बैंक खाता या ई-वॉलेट से शेयर मार्केट में खरीदी नहीं होती है।