रायपुर : विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा, वरिष्ठ विधायक ने पूछा- क्या ईडी करेगी जांच?….
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा उठाया। उन्होंने ठेकेदार, संस्थानों को नोटिस जारी किए जाने को लेकर सवाल पूछा।
उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर काम लिया। इस बात को स्वीकार भी किया गया कि काम लेने के लिए अवैध तरीका अपनाया गया। इसके बाद अवैध काम करने वालों की जांच होने के बजाय उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने इसका भुगतान भी कर दिया। उन्होंने पूछा कि क्या क्या इस मामले में एफआईआर होगी, क्या मामला ईडी कौ सौंपा जाएगा।
विधायक कौशिक के इस सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि इस धांधली की शिकायत पर जांच हुई है। अब इस पर समिति विचार करेगी। समिति एफआईआर की अनुशंसा करेगी मामले की जांच कर प्रतिवेदन भेजा गया है। इस पर जो भी निर्देश होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जल जीवन मिशन में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।