रायपुर : अमर जवान शहीद परिवार संगठन का बूढ़ा तालाब में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू ; जाने क्या है पूरा मामला…
रायपुर। बूढ़ा तालाब में अमर जवान शहीद परिवार संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इनकी 6 सूत्रीय मांगें हैं। जिसमें पुलिस नौकरी में शहीद परिवार के बच्चों को आरक्षण, ग्रेजुएशन तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा की मांग रखी है। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के शहीद परिवार के लोग शामिल है।
शहीद परिवार संघ के अध्यक्ष शंभू राम साहू ने बताया कि, लगातार मांग करने के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद हम अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। इन मांगों में राज्य में चल रहे शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में शहीदों के बच्चों के लिए सीट आरक्षण और ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दी जाए।
इसके अलावा पुलिस भर्ती में आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक और अन्य शासकीय पदों पर शहीदों के बच्चों के लिए सीट आरक्षित किया जाए। नक्सल घटना में शहीद हुए जवान के आश्रितों को जो पेंशन से वंचित हैं। जैसे सहायक आरक्षक, आरक्षक, APO, गोपनीय सैनिक वर्ग के शहीद के परिजन को पेंशन दी जाए।
शहीद जवान के पैतृक गांव में स्मृति चिन्ह के रूप में शहीद स्मारक बनाया जाए। शहीद परिवारों को आवास योजना के तहत घर दिया जाए। इसके अलावा शहीद परिवार के कल्याण के लिए आयोग का गठन किया जाए।