रायपुर में दिल दहलाने वाली वारदात : सूटकेस में मिली युवक की लाश, सीमेंट से पैक कर टिन पेटी में फेंका शव, इलाके में सनसनी…

रायपुर, डीडी नगर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार शाम एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। डीडी नगर थाना क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक सूटकेस के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव को इस कदर निर्ममता से ठिकाने लगाया गया था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।
पुलिस के मुताबिक, युवक की लाश को पहले सीमेंट से पूरी तरह भरकर पैक किया गया, फिर उसे एक टिन की पेटी में डालकर कॉलोनी के सुनसान हिस्से में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया।
घटनास्थल पर एएसपी डी. आर. पोरते, सीएसपी राजेश देवांगन समेत डीडी नगर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मौके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं, जबकि शव की पहचान की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
रंजिशन हत्या की आशंका, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज : पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे सुनियोजित और रंजिशन हत्या माना है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इलाके के सभी प्रमुख सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान और घटना की पूरी साजिश से पर्दा उठाया जा सके।
दहशत में कॉलोनीवासी, पुलिस ने गश्त बढ़ाई : इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं। एक रिहायशी इलाके में इस तरह शव मिलने से दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों व मुखबिर तंत्र से हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।
यह घटना न केवल राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि अपराधियों के दुस्साहस का खुला प्रमाण भी है।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस हत्या की गुत्थी और इसके पीछे के राज से पर्दा उठने की उम्मीद है। फिलहाल राजधानी रायपुर में सनसनी के बीच खामोशी पसरी है…