रायपुर

रायपुर : महिला पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी रौनक डे फिर से हो सकता है गिरफ्तार…

रायपुर। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अपराधी के सुधरने की उम्मीद की जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक कुख्यात अपराधी रौनक डे के बढ़ते दुस्साहस ने पत्रकारों और समाज को झकझोर कर रख दिया है। पहले ही चोरी, बलात्कार और धमकी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त इस आरोपी ने अब महिला पत्रकारों को नंगा घुमाने और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया है।

महिला पत्रकारों ने लगाई सुरक्षा की गुहार : रौनक डे द्वारा लगातार कॉल और मैसेज के माध्यम से धमकियां मिलने के बाद महिला पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि आरोपी को किसी बड़े आपराधिक गिरोह का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है।

पहले भी हैं गंभीर आरोप, कोर्ट कर सकती है जमानत रद्द : रौनक डे पहले ही चोरी, बलात्कार, धमकी और वित्तीय गबन के मामलों में आरोपी है। उसे एट्रोसिटी एक्ट और बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब, न्यायालय की शर्तों का उल्लंघन करते हुए उसने पीड़िता की पहचान उजागर कर उसके परिजनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जो कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार गंभीर अपराध है।

जल्द हो सकती है सख्त कार्रवाई : सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है और जल्द ही उसे फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही, जो लोग इस अपराधी का समर्थन कर रहे हैं और उसकी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

मीडिया समुदाय में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांग : पत्रकारों के संगठन और मीडिया सम्मान मंच ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से मांग की है कि आरोपी की जमानत तत्काल रद्द कर उसे फिर से जेल भेजा जाए। साथ ही, महिला पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं।

पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और यदि पत्रकारों को इस तरह की धमकियां मिलेंगी, तो यह समाज और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अब देखना होगा कि पुलिस और न्यायपालिका कितनी जल्दी और सख्ती से इस मामले में कार्रवाई करती है।

Back to top button