रायपुर

रायपुर : प्रदेश के 17 आईपीएस अफसरों का होने जा रहा प्रमोशन, जल्द जारी हो सकती है सूची जारी ?…

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारियों को नए साल पर पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो 17 पुलिस अफसरों के प्रमोशन को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है। इसके लिए 31 दिसंबर को डीपीसी की बैठक हुई। जिसमें नाम तय होने के बाद विभागीय पदोन्‍नति समिति ने इन अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। एक-दो दिनों में आर्डर जारी हो सकता है।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो, 31 दिसंबर को आईपीएस अफसरों की पदोन्‍नति के लिए डीपीसी की बैठक हुई। जिसमें मुख्‍य सचि‍व अमिताभ जैन, डीजीजी अशोक जुनेजा, एसीएस मनोज पिंगुआ समेत कई अफसर शामिल हुए। जहां डीपीसी ने पदोन्नति की कतार में खड़े सभी अफसरों की पदोन्‍नति को मंजूरी दे दी है। बताया जाता है कि, एक-दो दिनों में आर्डर जारी हो सकता है।

डीआईजी से आईजी बनेंगे ये अधिकारी : दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी अब फूल टाइम आईजी बन जाएंगे। रामगोपाल गर्ग और दीपक झा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी रहने की वजह से दोनों को प्रभारी आईजी बनाया गया था। अब प्रमोशन के बाद इनके पदनाम से प्रभारी हट जाएगा और वे पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे।

ये सात आईपीएस बनेंगे डीआईजी : दो साल पहले सिलेक्‍शन ग्रेड पा चुके 2011 बैच के सात आईपीएस अधिकारी अब डीआईजी रैंक पर प्रमोट हो जाएंगे। जिनमे संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्‍याण एलिसेला, गोवर्धन सिंह ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह और लाल उमेद सिंह का नाम शामिल हैं। लाल उमेद सिंह इस समय रायपुर की कमान संभाल रहे हैं।

ये आईपीएस अधिकारी भी होंगे प्रमोट : वहीं आईपीएस अफसरों में 12 वर्ष की सर्विस पूरी कर चुके 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी इसके दावेदार हैं। इनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्‍ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्‍वेता राजमणि, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्‍ण साहू शामिल हैं। इन आठ अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड ने डीपीसी ने लिए मंजूरी दे दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!