रायपुर : निलंबित आईएएस रानू साहू की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही…

रायपुर। कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन्हें जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है और पांच दिनों की रिमांड पर लिया है। विशेष न्यायाधीश ने रानू को कोर्ट में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया, गुरुवार शाम रानू को जेल से कोर्ट में पेश किया गया, जबकि बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं, विशेषकर उच्च रक्तचाप के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं।
रानू साहू पर डीएमएफ फंड के दुरुपयोग का आरोप : ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ. सौरभ पांडे ने कहा कि रानू साहू पर 2021-2022 के दौरान कोरबा और 2023 के दौरान रायगढ़ कलेक्टर रहते हुए डीएमएफ फंड के दुरुपयोग और धोखाधड़ी का आरोप है।
जांच के दौरान ईडी को इस संबंध में कई सबूत मिले हैं, जज ने रानू की 22 अक्टूबर तक पांच दिन की रिमांड मंजूर की है। कोर्ट ने यह भी फैसला किया कि रानू के परिवार और वकील पूछताछ के दौरान वैकल्पिक दिनों में शाम 5.30 बजे उनसे मिल सकेंगे।