रायपुर

रायपुर : देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर आक्रामक हुई कांग्रेस; 22 को प्रेस कॉन्फ्रेंस, 23 को राजभवन मार्च और 24 को धरना- प्रदर्शन…

रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस आक्रामक हो गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लगातार तीन दिनों तक अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की गई है।

नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने बताया कि 22 अगस्त को सभी विधायक जिलों में जाकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। वहीं 23 अगस्त को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे फिर 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर गिरफ्तारी का विरोध किया जाएगा। महंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार विधायकों के साथ इस तरह का व्यवहार करेगी तो सामान्य व्यक्ति के साथ क्या-क्या हो सकता है यह समझा जा सकता है। हम सब देवेंद्र यादव के साथ हैं। जो अन्याय हुआ है उसका डटकर मुकाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के विरोध में कानूनी लड़ाई की तैयारी भी की जा रही है। राजीव भवन में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा लगभग सभी विधायक मौजूद थे। विधानसभा में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजीव भवन में विधायक दल की बैठक दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई और डेढ़ घंटे तक चली।

बताया जा रहा है कि सभी जिलों में पत्रकार वार्ता की जिम्मेदारी सभी विधायकों को सौंपी गई है। इसके लिए सभी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज राजधानी रायपुर में पीसी करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस विधायक यादव की गिरफ्तारी को चैलेंज करने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाने की तैयारी भी कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!