छत्तीसगढ़

रायपुर : जीएसटी कमिश्नर मीणा के विभाग में आते ही इवेबिल सहित सारे काम हुए ठप्प….

◆ युवा मंत्री के विभाग के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने का कही खेल तो नहीं….

रायपुर। प्रदेश में भाजपा की सुशासन वाली सरकार क़ाबिज़ है जीएसटी विभाग की ज़िम्मेदारी युवा मंत्री ओपी चौधरी को सौपी गई थी.मंत्री जी ने आते ही अपने विभाग में कसावट लाने का फ़रमान जारी कर दिया बड़े पैमाने पर जाँच के साथ टैक्स रेवेन्यू को बढ़ाने का काम किया गया।सरकार के राजस्व में बड़ी तेज गति से बढ़ोतरी दिखने लगी.अचानक कमिश्नर बंसल की शिकायत ज़्यादा आने पर हटाया गया.इनके जगह आईएएस पुष्पेन्द्र मीणा को जीएसटी की कमान दे दी गई।

कमिश्नर मीणा से जो उम्मीद थी उसके वो खरे नहीं उतरे.जीएसटी की लचर व्यवस्था अब नज़र आने लगी.वैसे भी इस विभाग में दो दो कमिश्नर ऐसे रहे जो आज जेल यात्रा में है.विभाग के कमजोर प्रदर्शन से मंत्री जी भी नाराज़ बताए जाते है। शासन को जो रेवेन्यू आने की उम्मीद थी उसको कर पाने में कमिश्नर कमजोर व असमर्थ साबित हो गये। सूत्रों के अनुसार जीएसटी विभाग को सँभाल पाने में ये कमिश्नर फिसड्डी साबित हो रहे है।

व्यापारियों से भी सही तरीक़े से बात नहीं करने की चर्चा बाज़ारो में सुनने में आती है।कुल मिलाकर एक बेहतरीन मंत्री के नाम को ख़राब किया जा रहा है। आख़िर इसके पीछे कही कोई खेल तो नहीं

Back to top button
error: Content is protected !!