छत्तीसगढ़

रायपुर : चौधरी जी जीएसटी के प्रवर्तन में चल रहा लाखो की वसूली का खेला?…

◆ सरकार के राजस्व का पैसा आखिर किस-किस के जेब मे जा रहा…???

◆ वर्षो से जमे बैठे है प्रवर्तन में काली कमाई करने वाले अधिकारी…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार मंत्री ओपी चौधरी एक तरफ सुशासन की बात करते है वही इनके जीएसटी विभाग के किस्से हर दिन मिडिया में आ रहे है।मदमस्त अधिकारी अपने वसूली के काम मे लग गए है।रानू साहू के खास कहे जाने वालों को ही प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गयी है।निलंबित आईएएस रानू साहू और समीर बिश्नोई के किस्से तो बहुत से है।इनके समय मे जो कलेक्शन करके इनके पास सामान छोड़ा करते थे उन्ही कलाकार अफसरों को आज भी इसी काम मे लगाया गया है।

रानू साहू जब कमिश्नर थी उस समय एक युवा अधिकारी सबसे ज्यादा नजदीक हुआ करता था उससे ज्यादा नजदीक विभाग में और कोई भी नही था।दिमाग के तेज इस अधिकारी ने अपना खेल ऐसा सेट किया कि जो भी कमिश्नर बनता वो सभी का खासमखास बन जाता।वैसे भी बड़े अफसर मातहत अफसरों की सर्विस क्वालिटी को देखने के बाद ही अपने साथ रखते है।यह अधिकारी इस मामले में महारथी है ऐसी चर्चा जीएसटी विभाग में चलती है।अब इस अफसर ने अपने आपको युवा मंत्री का रिश्तेदार बताना भी शुरू कर दिया है।वैसे मंत्री से इसका क्या और कैसा संबंध है यह तो वो ही जान सकता है।वर्षो से इनका तबादला अन्यत्र जिले में नहीं करना भी विभाग की पोल खोलता है.कमाऊ पूत तो सभी को चाहिए।

छोटे व्यापारी जीएसटी विभाग से त्रस्त हो चुके है।आये दिन उनको पकड़कर मोटा पैसा वसूला जा रहा है।कमिश्नर अपने कार्यालय में ही मस्त है।इनको अपना बड़ा हिस्सा मिल जाता है बाकि क्या करना।व्यापारियों की इतनी शिकायत करने के बाद भी कमिश्नर मीणा के कान में जू तक नही रेंगती।लुटमलूट योजना का संचालन जीएसटी प्रवर्तन में बेखौफ होकर किया जा रहा है।प्रवर्तन के एक अधिकारी को विशेष रूप से रायपुर बुलाकर रखा गया है।इनके बड़े कारनामे है कहते है कि ये साहब बड़ी मलाई खाने का शौक रखते है।छोटे मोटे में इनका ध्यान नही रहता है।इनके पास बड़ा नेटवर्क है।भाजपा की सत्ता में व्यापारी त्रस्त हो चुके है।अब इन लुटेरों का सूबे के मुख्यमंत्री क्या करते है।यह भी बहुत जल्द दिखेगा।सुशासन की साख को बट्टा लगाने वाले कब तक बचेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!