रायगढ़ : 3 हाथियों की मौत, बीटगार्ड निलंबित : DFO ने बिजली विभाग को थमाया नोटिस, डिप्टी रेंजर को सस्पेंड करने अनुशंसा…
रायगढ़ । तीन हाथियों की मौत के मामले में डीएफओ ने विभागीय कार्रवाई करते हुए एक बीट गार्ड को निलंबित कर दिया है। वहीं, डिप्टी रेंजर के निलंबन के लिए सीसीएफ बिलासपुर को अनुशंसा पत्र भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि, शनिवार की सुबह जब वन विभाग के अधिकारियों को दो वयस्क हाथियों और एक शावक की मौत की जानकारी मिली, तो तमनार-घरघोड़ा के डीएफओ, एसडीओ, बिलासपुर सीसीएफ और वन अमला मौके पर पहुंचा था। वन विभाग के अधिकारियों ने सामारूमा रेंज के कचकोबा परिसर में चुहकीमार नर्सरी क्षेत्र का निरीक्षण किया, तो पता चला कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11 केवी का तार काफी नीचे लटका हुआ है।
जब डीएफओ ने इस बारे में नर्सरी प्रभारी से पूछताछ की तो उन्होंने भी बताया कि, बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को कई बार मौखिक रूप से बिजली तार व्यवस्थित करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
बीटगार्ड की लापरवाही उजागर : जांच में पाया गया कि जब हाथी घरघोड़ा रेंज में थे, तब संबंधित बीट गार्ड ने उनकी ठीक से निगरानी नहीं की और जंगल भ्रमण में लापरवाही बरती। ऐसे में रविवार को रायगढ़ डीएफओ शैली मंडावी ने कचकोबा परिसर रक्षक सन्यासी सिदार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा सामारूमा सर्किल प्रभारी अजय खेस के निलंबन के लिए सीसीएफ बिलासपुर को अनुशंसा पत्र भेजा गया है।
बिजली विभाग को कारण बताओ नोटिस : इस मामले डीएफओ स्टाईलों मंडावी ने बताया कि, विभागीय कार्रवाई करने के अलावा बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी भी सामने आई है। ऐसे में घरघोड़ा बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके लिए नोटिस भी भेजा गया है। साथ ही तत्काल इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
पूर्व में प्रकाशित खबर :