रायगढ़ : सौ एकड़ जंगल में पेड़ों की कटाई, जेपीएल प्रबंधन पर फर्जी NOC का आरोप…
रायगढ़। जिले के तमनार क्षेत्र में वन विभाग को कथित फर्जी ग्राम पंचायत NOC देकर जेपीएल प्रबंधन द्वारा सौ एकड़ जंगल में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। इस अवैध कटाई से हजारों हरे-भरे पेड़ नष्ट हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
धरने पर ग्रामीण : नागरामुड़ा गांव के ग्रामीण पिछले दो महीनों से जंगल में धरना देकर इस अवैध कार्य का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगल उनकी आजीविका का अहम हिस्सा है और जेपीएल प्रबंधन द्वारा फर्जीवाड़े के जरिए जंगल का विनाश किया जा रहा है।
प्रकृति और आजीविका पर संकट : ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से उन्हें चारा, लकड़ी और अन्य संसाधन प्राप्त होते हैं। लेकिन इस कटाई से उनका जीवन संकट में पड़ गया है। वहीं, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप : धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन और वन विभाग से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से जेपीएल प्रबंधन अपने हित साध रहा है।
जांच और कार्रवाई की मांग : ग्रामीणों और पर्यावरणविदों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
प्रशासन पर दवाब बढ़ा : यह मामला रायगढ़ जिले में चर्चा का मुख्य विषय बन चुका है। ग्रामीणों के विरोध और लगातार बढ़ते दबाव के कारण प्रशासन पर जल्द कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।