रायगढ़ में प्रशासनिक हलचल : मयंक चतुर्वेदी ने संभाला कलेक्टर का पद, बदलाव की आंधी के संकेत…!

रायगढ़, 28 अप्रैल 2025 : रायगढ़ जिले में आज एक ऐतिहासिक प्रशासनिक बदलाव हुआ जब श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिले के 51वें कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला। जैसे ही श्री चतुर्वेदी ने कलेक्टोरेट भवन में कदम रखा, उनके नेतृत्व में जिले में ‘नई सोच, नया दृष्टिकोण’ की लहर महसूस होने लगी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी, श्री चतुर्वेदी का पिछला कार्यकाल दंतेवाड़ा कलेक्टर, धमतरी सीईओ और रायपुर नगर निगम आयुक्त के रूप में रहा है, जहां उन्होंने अपने दृढ़ नायकत्व से कई मुद्दों का सटीक समाधान किया। अब रायगढ़ जिले में उनका आगमन बदलाव की गहरी आहट दे रहा है।
पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, श्री चतुर्वेदी ने कलेक्ट्रेट भवन का त्वरित निरीक्षण किया, जिससे यह साफ हो गया कि उनका प्रशासनिक दृष्टिकोण पूरी तरह से पारदर्शी और विकासोन्मुख होगा। रायगढ़ जिले में जो भी प्रशासनिक बदलाव होगा, वह अब केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि गति और दिशा के साथ होगा।
उनके नेतृत्व में उम्मीद की जा रही है कि जिले में विकास, शासन और समाज के लिए नए और साहसिक कदम उठाए जाएंगे। अब जब रायगढ़ की कमान एक काबिल और निर्णायक नेता के हाथों में है, तो यह साफ है कि जिले का प्रशासन और जनता दोनों एक नई शक्ति और दिशा की ओर बढ़ेंगे।