रायगढ़

रायगढ़ : भुहिया ऐप सहित 32 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ का आज से हड़ताल ; दो दिवसीय में अगर मांगे नहीं हुई पूरी तो होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में भुहिया ऐप में आ रही समस्याओ सहित 32 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से छत्तीसगढ़ के पूरे पटवारी संघ ने 8 जून से दो दिवसी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। जिसको पूरा करने के लिए 2 दिन का सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पटवारियों द्वारा ग्रेड पे 2800 करने और कार्यालयीन संसाधन की मुख्य मांग की जा रही है। इसके अलावा ऑनलाइन कार्य के लिए कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट जैसी सुविधाओं की मांग की गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन एप भुइंया में नक्शा, बटांकन संशोधन को लेकर आने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए जरूरी सुधार, तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए जिले स्तर पर सहायक प्रोग्रामरों की पदस्थापना समेत 32 मांगें रखी गई हैं।

इस बारे में राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने रायगढ़ में बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर पिछले बार भी संघ के द्वारा आंदोलन किया गया था, लेकिन इसमें सरकार द्वारा कोई भी रुचि नहीं दिखाई गई। अभी 32 सूत्री मांगों को लेकर 8 और 9 जुलाई छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में धरना प्रदर्शन है। भुहिया ऐप में आ रहे गड़बड़ी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हमारी प्रमुख मांग में से है क्योंकि इससे पटवारी से ज्यादा आम किसान परेशान हो रहा है।

छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ ने अभी दो दिनों के लिए हड़ताल की चेतावनी देते हुए कहा है कि दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो फिर वे अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जा सकते हैं। राजस्व पटवारी संघ ने राजस्व मंत्री के सामने भुईंया एप में सुधार के अलावा लगभग 32 मांगो का एक चार्टर रखा है और अभी 8-9 जुलाई को आंदोलन की चेतावनी दी है।

वहीं इस मामले में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का कहना है कि पटवारी संघ के कुछ नेता अपने एक साथी को बचाने के लिए आंदोलन की बात कर रहे हैं। जहां तक भुईंया एप में जो कठिनाई आ रही है उसे सुधार करने का प्रयास जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!