रायगढ़ : जिले की लगभग पंचायतों में फर्जी जीएसटी बिलों से हो रहा है लाखो का खेला?…
रायगढ़। जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पुसौर में जनपद विभाग और मनरेगा में जीएसटी का बड़ा खेला चल रहा है। वर्षो से जनपद पंचायत पुसौर के अधिकांश पंचायतों में जीएसटी बिल का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। इस खेल में फर्जी वेंडर्स के साथ-साथ विभाग के ही अधिकारी और कर्मचारीयों से संरक्षण प्राप्त है जिनके संरक्षण में यह खेल चल रहा है।
जीएसटी चोरी के खेल में प्रत्येक वर्ष जनपदो में मनरेगा सहित अन्य पंचायत के निर्माण कार्यों में जीएसटी चोरी के इस खेल में वेंडर्स और अधिकारी कर्मचारी मिलकर सरकार को लाखो का चूना लगाते आ रहे हैं। कमीशन के लालच में अधिकारी व कर्मचारी इन फर्जी वेंडर्स की जांच कराए बिना ही इनका बिल भुगतान कर रहे है। बताया जा रहा है की मामलों को लेकर जल्द ही वित्त मंत्री एवं जीएसटी विभाग से शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।
जनपद पंचायत पुसौर के अलावा भी जिले के अन्य जनपदों व पंचायतों में यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है।अगर जिले का जीएसटी विभाग मामलों की सूक्ष्मता से जांच करे तो सरकार को पलीता लगाने वाले अधिकारी कर्मचारी के साथ अन्य कई दोषियों के नाम सामने आने से दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा।
मामले को लेकर जिले की जीएसटी विभाग के साथ-साथ रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को लेकर उचित संज्ञान लेने की जरूरत है।