रायगढ़ : धान मंडी के कंप्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से पिटाई – मौत ; प्रेम-प्रसंग बना खूनी खेल?…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गेरसा धान खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर दया साहू की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें आरोपी ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दीं। गंभीर रूप से घायल दया को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
कैसे हुई यह खौफनाक वारदात? : सूत्रों के मुताबिक, तराईमार गांव की एक युवती को लेकर दया साहू और आरोपी के बीच विवाद हुआ। यह बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर दया पर बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया। घूंसे, लात और डंडों की मार से दया लहूलुहान हो गया, लेकिन हमलावर नहीं रुका। चश्मदीदों का कहना है कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मची रही, लेकिन कोई भी आरोपी को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
गंभीर रूप से घायल दया को तत्काल धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया—रायगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदेही को हिरासत में लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते हुए विवाद की पुष्टि हुई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
गांव में दहशत, जनता में आक्रोश : इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। ग्रामीण आक्रोशित हैं और हत्या के पीछे की पूरी साजिश के उजागर होने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही हत्या के असली कारणों का खुलासा किया जाएगा।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यह सिर्फ गुस्से में की गई हत्या थी, या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी है? पुलिस की जांच जारी है, और इस केस में बड़े खुलासे होने की संभावना प्रबल है।…