रायगढ़

रायगढ़ : धरमजयगढ़ क्षेत्र के अवैध लाल ईंट कारोबारियों पर कार्यवाही आखिर कब??…

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में इन दिनों अवैध लाल ईट भट्ठे का कारोबार काफी फल फूल रहा है। वहीं ईट भट्ठे संचालकों द्वारा खुलेआम प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए लाखों की संख्या में अवैध ईंट बनाकर भट्टा लगाकर बेचा जा रहा है जिसकी जानकारी अधिकारियों को होते हुए भी अधिकारी मानों अपने कर्तव्यों से पीछे हट्टे नजर आ रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में कई अवैध ईट भट्ठे संचालित है जिसकी जानकारी हल्का पटवारियों को ना हो यह तो हो ही नहीं सकता पर उन निचले स्तर के राजस्व विभाग के कर्मचारी द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं किया गया है और ना ही अपने उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए अवगत कराया जा रहा है जो की पटवारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। आपको बता दे की ईंट भट्ठे संचालकों द्वारा ईट को पकाने के लिए लकड़ी और कोयला का उपयोग किया जा रहा है जिसका कागज ईंट भट्ठों संचालक के पास है या नहीं इसकी जांच तक करने वाला कोई नहीं है जिससे पेड़ों की भी क्षेत्र में अवैध कटाई हो रही है।

आखिर अवैध ईंट भट्ठों संचालकों का कौन है हितैषी? किसका है इनको संरक्षण जो की कई बार शिकायत के बाद भी इन पर अबतक कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। अधिकारियों को किसका दबाव या फिर कार्यवाही ही नहीं करना चाहते जिम्मेदार ? जिससे लोगों के मन में कार्यवाही के अभाव से कई प्रकार के बाते उत्पन्न हो रहे।

” खनिज विभाग को मेरे द्वारा सूचना किया जायेगा, वही अवैध इंईट भट्ठों में लकड़ी कोयला और कागजों की जांचकर जल्द ही उचित कार्यवाही किया जायेगा। भोज कुमार डहरिया, तहसीलदार धरमजयगढ़

Back to top button
error: Content is protected !!