रायगढ़

रायगढ़ : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, ड्राइवर और हेल्पर की मौत ; हज़ारों मुर्गियां भी मरीं…

रायगढ़। जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने मुर्गियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप चालक मोहम्मद अंजर (24) और सहचालक सुरेश उरांव (26), दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना रायगढ़-घरघोड़ा रोड पर ग्राम लाखा ढाबा के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप ट्रक के नीचे दब गई, और पुलिस को शव निकालने में करीब 5 घंटे लग गए।

पिकअप में लदी करीब 1297 मुर्गियों में से ज्यादातर की मौत हो गई, जबकि कुछ जिंदा मुर्गियों को गांव के लोग उठा ले गए। हादसे के बाद रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया, जिसे सुबह क्रेन की मदद से साफ कराया गया।

सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 11 बजे हुई। झारखंड से रायगढ़ मुर्गियां लेने आए पिकअप (जेएच 01 एफसी 7115) के चालक और सहचालक, मुर्गियों को लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घरघोड़ा से आ रहे ट्रक (सीजी 04 पीएम 4833) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है।

Back to top button