रायगढ़ : छाल पटवारी की गिरफ्तारी में आया नया मोड़…
रायगढ़। जिले के छाल तहसील अंतर्गत प्राप्त जानकारी अनुसार छाल के पटवारी हरिशंकर राठिया को कल दिनांक 07 अगस्त को ACB द्वारा रिश्वत लेने के शिकायत पर गिरफ्तार किया है वहीं मामले को अतिक्रमण का बताया जा रहा है।
शिकायतकर्ता जगलाल चावले निवासी कांसाबहार (छाल) द्वारा पटवारी हरिशंकर राठिया के पदस्थ होने से पहले से ही शिकायतकर्ता जगलाल चावले बेधड़क होकर अवैध कब्जा कर कृषि कार्य एवं पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय चला रहा है, पटवारी हरिशंकर राठिया के पदस्थ होने पर उनके द्वारा संज्ञान लेते हुए बेजा कब्जा पंजी एंक्रोचमेंट या P-23 का रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जिस पर तात्कालिक तहसीलदार महेंद्र लहरे द्वारा फाइन कर बेदखली आदेश जारी किया गया।
तहसीलदार के उक्त कार्यवाही से अतिक्रमणी जगलाल चावले के मन में पटवारी के प्रति दुर्भावना और प्रतिशोध की भावना बन गई थी और जब हल्का पटवारी हरिशंकर राठिया ने बेदखली आदेश के बाद भी अतिक्रमण रिक्त नहीं होने की सूचना प्रारूप P-23 अतिक्रमण पंजी में दिनांक 05/0 8/2024 को प्रस्तुत कर दिया तब प्राप्त जानकारी अनुसार बौखलाहट में जगलाल चावले ने एसीबी के समक्ष ₹20000 रुपये फाइन पटाने के बहाने ₹20000 रुपये थमा दिया।
प्रथम दृष्टया यह मामला चोरी और सीना जोरी का दिखता है। अब देखना यह है कि उक्त मामला तत्कालीन तहसीलदार अनुराधा पटेल के संज्ञान में आने पर क्या कार्यवाही करते है।