रायगढ़ : चलती ट्रेन में छोड़कर भागा पति, अकेले घर पहुंची गर्भवती तो ससुराल वालों ने कर दी बेरहमी से पिटाई…
रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के टिनमिनी गांव में एक गर्भवती महिला के साथ उसके ससुराल पक्ष द्वारा बर्बरतापूर्ण मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता अनुषा गुप्ता ने अपने पति मधुसूदन गुप्ता से आर्य समाज, बिलासपुर में विवाह किया था, जिससे ससुराल पक्ष असंतुष्ट था।
शिकायत के अनुसार, 4 जनवरी को ससुराल वालों के बुलाने पर वह अपने पति के साथ ससुराल लौट रही थी, लेकिन डोंगरगढ़ से रायपुर के बीच उसका पति ट्रेन से उतर गया। बिलासपुर में उतरकर अनुषा ने रेलवे पुलिस को सूचना दी और अस्पताल में भर्ती हुई। बाद में अपने माता-पिता के साथ ससुराल पहुंचने पर, ससुराल पक्ष ने उनके साथ मारपीट की और बिना दहेज के शादी करने का ताना दिया। गर्भवती होने के बावजूद अनुषा के साथ क्रूरता से मारपीट की गई।
पुसौर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।