रायगढ़

रायगढ़ : चंद घंटो की बारिश में भरा रेल्वे अंडर ब्रिज ,क्रॉस करने के दौरान स्कूली और अन्य सवार गिरने लगे गंदे पानी में…

रायगढ़। गुरुवार को हुई चंद मिनटों की बारिश से रेलवे अंडर ग्राउंड पुल के भीतर घुटनों तक शहर का गंदा पानी भर गया। जिससे ना केवल वहां से गुजरने वाले लोग फंसे बल्कि अंडर ब्रिज को पार करने और उसके आसपास से गुजरने के दौरान बाइक सवार,स्कूली छात्र भी गिर पड़े। जिससे उन्हें चोटें भी लगी।

रेलवे अंडर ब्रिज में हर साल बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। लिहाज़ा बारिश में नाले का गंदा पानी इसमें ना भरे, इसलिए कई दिनों तक यहां आवागमन बंद कर साफ सफाई भी की जाती है।लेकिन चंद मिनटों की बारिश में वह सफाई भी काम नहीं आई और अंडर ब्रिज में घुटनों तक नाले का गंदा पानी भर गया।

इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।घुटने तक पानी भरे होने पर भी कुछ बाइक सवार लोगों ने इसे पार करने की कोशिश की लेकिन उनकी गाड़ी भरे पानी मे जा फंसी और वे गिर पड़े।इतना ही नहीं बल्कि ब्रिज के बाहर आसपास भी इस कदर पानी भर गया कि वहाँ से गुजरने वाले राहगीर और स्कूली छात्र भी स्कूटी समेत गिर पड़े।

बारिश के दिनों में रेलवे अंडर ब्रिज में शहर के गंदे पानी का भराव सालों से होता रहा है,जिसके छुटकारा पाने कई कई दिनों तक ब्रिज को बंद रखकर साफ़ सफाई भी की जाती रही है लेकिन इन तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका।जिसका सबूत चंद मिनटों की बारिश में निर्मित स्थिति है।

इस रास्ते से आवागमन करने वाले राहगीरों को बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति में अन्य लंबे मार्ग का सहारा लेना पड़ता है ।ऐसे में कुछ लोग इतने पानी में भी इस ब्रिज को पार करने की जद्दोजहद करने लगते हैं। नतीजतन वे ना केवल बीच में ही फंस जाते हैं। दुर्घटना का भी शिकार हो बैठते हैं।इतना ही नहीं रेल्वे अंडर ब्रिज के बाहर रास्ते पर भी इतना अधिक पानी का बहाव था कि उसे क्रॉस करने के दौरान स्कूली और अन्य सवार गिर पड़े।

Back to top button
error: Content is protected !!