रायगढ़

रायगढ़ : गैंगरेप मामले में पीड़िता से नहीं मिल सकी कांग्रेस की जांच टीमः बोले जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी…

रायगढ़। जिला के पुसौर तहसील अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार कांग्रेस के विधायक व एक जिला अध्यक्ष की पांच सदस्यीय टीम मामले में जांच के लिए बनाई थी। वह टीम आज पुसौर ब्लॉक में पीड़िता के घर पहुंची, लेकिन पीड़िता सखी सेंटर में होने के कारण उससे उनकी मुलाकात ही नहीं हो सकी। ऐसे में उसके परिजनों से उन्होंने बंद कमरे में चर्चा किया।

बताया जा रहा है कि काफी देर तक जांच टीम ने उनसे बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कांग्रेसी गांव में घर के बाहर रहे। इस मामले में जांच के बाद रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौंपा जाएगा। पीड़िता के घर पहुंचने से पहले यह जांच टीम दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुसौर थाना पहुंची थी। इस दौरान थाना के भीतर पुलिस अधिकारियों से उन्होंने मामले को लेकर पूरी जानकारी ली। तब किसी को भी भीतर जाने नहीं दिया गया।

जांच टीम की सदस्य लैलूंगा विधायक विद्यावती ने बताया कि अभी पीड़िता से मुलाकात नहीं हो सकी है। ऐसे में अभी जांच पूरी नहीं हुई है। उनका यह भी कहना है कि पीड़िता के परिजनों को भी अभी पूरी जानकारी नहीं है। जांच अभी चल रही है।

कांग्रेस की इस जांच टीम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणहरे, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार शामिल थे। जब जांच टीम पीड़िता के घर पहुंची तो इस दौरान रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम महापौर जानकी काटजू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला के अलावा अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

क्या कहते हैं एसपी : कांग्रेस के महिला विधायकों ने मुलाकात की है। उनके जांच के लिए जो भी सवाल किये गये उसके संबंध में बताया गया है। उनके सभी जांच बिंदुओं का संतोषप्रद जानकारी दी गई है। पीड़िता के बयान के आधार पर जितने आरोपी थे गिरफ्तार हो गये हैं। हमारी ओर से प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही विवेचना पूरी हो और चालान न्यायालय में पेश किया जाए ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!