रायगढ़

रायगढ़ : क्या अब मिलेगा स्वास्थ्य कर्मचारियों को शासन द्वारा घोषित छुट्टी का लाभ?…जाने क्या है पूरा मामला…

रागढ़। पूर्व की छत्तीसगढ़ सरकार, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी बढ़ते हुए हर शनिवार को छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया था। शासन के आदेश के बाद सभी कर्मचारियों को शनिवार को छुट्टी का लाभ मिलने लगा। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी छुट्टी का लाभ नहीं मिला रहा है।

    छत्तीसगढ़ शासन सामान्य विभाग ने 2 फरवरी 2002 को आदेश जारी करते हुए सभी शासकीय विभाग को हर शनिवार छुट्टी घोषित किया है। आदेश जारी हुए डाई साल हो गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर शनिवार को सेक्टर बैठक किया जाता है जबकि शासन के आदेश अनुसार हर शनिवार छुट्टी रहता है।

    बलरामपुर सीएमएचओ ने जारी किया हर शनिवार का आदेश :  लगभग डाई साल बाद स्वास्थ्य विभाग शासन द्वारा जारी का हवाला देते हुए बलरामपुर सीएमएचओ ने आदेश जारी किया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों हेतु सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण साप्ताहिक सेक्टर बैठक का आयोजन शनिवार के स्थान पर प्रत्येक गुरूवार को किया जाना सुनिश्चित करें। बालरामपुर जिले के सीएमएचओ के आदेश के बाद जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब शासन द्वारा जारी छु्ट्टी का लाभ मिलने लगेगा।

    रायगढ़ जिले में अभी भी नहीं मिल रहा लाभ : रायगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के मैदानी कर्मचारियों को शनिवार को शासन से मिलने वाली छुट्टी का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में बीएमओ धरमजयगढ़ से चर्चा करने पर बताया कि सीएमएचओ ऑफिस से हर शनिवार अवकाश घोषित करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, इसलिए शनिवार को ही सेक्टर बैठक होगा।

    अब सोचने वाली बात है कि सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को ही शासन से मिलने वाली छुट्टी का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है?

    Back to top button
    error: Content is protected !!