रायगढ़ : एनआर इस्पात में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत…
रायगढ़। एनआर इस्पात उद्योग, गेरवानी पूंजीपथरा में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना में क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। ऑपरेटर क्रेन में सामान लोड कर रहा था, तभी क्रेन का बेल्ट अचानक टूट गया और ऑपरेटर क्रेन के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय फरहान अली, पिता अफजल अली, निवासी सिवान, बिहार के रूप में हुई है।
यह दुर्घटना उद्योग में सुरक्षा उपायों की कमी और खराब मेंटेनेंस के कारण हुई है। कुछ हफ्ते पहले ही एमएसपी पावर प्लांट में भी एक कर्मचारी की गर्म लिक्विड गिरने से मौत हो गई थी, जिससे इन उद्योगों में कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही और मुनाफाखोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि मशीनों की उचित देखभाल नहीं की जा रही है और जर्जर मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वजह से आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे मजदूरों की जान जोखिम में पड़ रही है। घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भेजा और कहा कि पोस्टमॉर्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि आगे की जांच जारी है।