राजनांदगांव : कलेक्टर ने एसडीएम को नोटिस जारी कर मांगा जवाब… जाने क्या है पूरा मामला…
राजनांदगांव । जिले के डोंगरगढ़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रेत बेचने के मामले को लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसडीएम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बताया जा रहा है कि ग्राम मुड़पार में 800 ट्रिप हाईवा रेत डंप कर रखा गया था, जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम उमेश पटेल ने जब्त कर लिया था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब्त किए जाने के बाद रातों रात रेत गायब हो गया। वहीं, ग्रामीणों जब्त रेत का परिवहन करते ठेकेदार के आदमियों को पकड़ा तो उन्होंने एसडीएम से अनुमति लेने की बात कही। जबकि नियमनुसार रेत को खनिज विभाग को सोपना था, जिसे खनिज विभाग द्वारा नीलामी किया जाता है।
वहीं कांग्रेसियों ने एसडीएम उमेश पटेल और तहसीलदार पर रेत माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए रेत को बेचने का भी आरोप लगाया है। मामले को लेकर जब मीडिया ने एसडीएम से सवाल पूछा तो वो मीडिया से बचते नजर आए, उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया।