रायपुर

राजधानी रायपुर में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, उज्बेक युवती के एक्सीडेंट से खुला बड़ा राज…

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच में पुलिस ने एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में विदेशी युवतियों समेत अन्य राज्यों की लड़कियों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत गिरोह के दो अहम सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

(उज्बेकिस्तान की लड़की ने रायपुर में शराब के नशे में किया था हंगामा, फिर खुला सेक्स रैकेट का राज)

ऐसे हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश : पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह उज़्बेकिस्तान समेत अन्य राज्यों से युवतियों को बुलाकर हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों में गुढियारी निवासी जागेन्द्र उईके उर्फ मोहन और रवि शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ कि रायपुर में लंबे समय से इस रैकेट का संचालन किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने सरस्वती नगर स्थित एक नामी होटल में छापा मारा, जहां से तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि जागेन्द्र उर्फ मोहन ही ग्राहकों और युवतियों के बीच संपर्क साधने का काम करता था। वह ग्राहकों से मोटी रकम वसूल कर ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लेन-देन करता था। गैंग का दूसरा सदस्य रवि, जो उम्रदराज है, एयरपोर्ट से होटल और होटल से ग्राहकों तक युवतियों को पहुंचाने का काम करता था।

पुलिस को मिली कोडवर्ड से भरी डायरी : इस गिरोह से जुड़ी पुलिस को एक गुप्त डायरी मिली है, जिसमें कई देसी-विदेशी युवतियों की तस्वीरें दर्ज हैं। खास बात यह है कि इन तस्वीरों के नीचे ‘चॉकलेट’, ‘लॉलीपॉप’, ‘काजू कतली’ और ‘पिज्जा’ जैसे कोडवर्ड लिखे हुए हैं। इसके अलावा, डायरी में कई रहस्यमय नाम जैसे ‘डॉक्टर डैंग’, ‘इंजीनियर बाबू’, ‘बड़े मालिक’ और ‘राजू भाई साहब’ दर्ज हैं, जिनकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। पुलिस की तकनीकी जांच में पता चला कि यह गैंग ग्राहकों से पहले 500 रुपये एडवांस में लेकर युवतियों की तस्वीरें भेजता था। सौदा तय होने पर 30 से 40 हजार रुपये एडवांस में लिए जाते थे। युवतियों को 7 से 10 हजार रुपये (भारतीय युवतियों के लिए) और 10 से 20 हजार रुपये (विदेशी युवतियों के लिए) दिए जाते थे।

हाई-प्रोफाइल लोग भी हो सकते हैं संलिप्त : पुलिस को शक है कि यह रैकेट सिर्फ गिरफ्तार आरोपियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं। कुछ और बड़े नाम पुलिस के रडार पर हैं, जिनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पीड़िताओं की सुरक्षा और गिरोह की जांच जारी : फिलहाल, पुलिस ने युवतियों को पीड़िता मानते हुए तेलीबांधा और सरस्वती नगर थानों में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।

आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है, जिससे रायपुर में संगठित सेक्स रैकेट के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!